आज पूरा विश्व कोरोना संक्रमण आपदा से अपने अपने तरीके से लड़ने की कोशिश कर रहा है, विकसित और अमीर देश इस समस्या से सबसे ज़्यादा प्रभावित हुए हैं। लाखों में संक्रमण, हज़ारों की तादाद में मौतें। इन दो महीनों में कोरोना वायरस ने बड़े से बड़े देश और बड़े राजनितिक नेताओं को दिन में तारे दिखा दिए हैं लेकिन कोई भी अभी तक इस संक्रमण को आगे बढ़ने से रोक पाने में कामयाब नहीं हुआ है। कहीं कहीं मौतों की तादाद इतनी ज़्यादा हो रही है की उनके पास दफनाने के लिए इतनी ज़मीन नहीं है।
पश्चिम अमरीका का एक देश है इक्वाडोर। इक्वाडोर से ऐसे साइड वीडियो सामने आये हैं जो हम आपको दिखाने की हिम्मत नहीं कर पा रहें। विडिओ और फोटो अच्छे अच्छों को विचलित कर सकते हैं।

26 लाख की आबादी वाला शहर इक्वाडोर, आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार केवल 7600 संक्रमण के मामले पाए गए हैं और केवल 396 मौतें हुई हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों यहाँ लोगो के घरों में या सड़कों पर लावारिस पड़ी लाशें कुछ और ही ब्यान करती हैं।
इलाके के कब्रिस्तान में रोज़ाना 30 मृतकों को दफनाने का इंतज़ाम है लेकिन एक दिन में 149 से ज़्यादा मृतकों को लाए जाने पर कब्रिस्तान कर्मचारिओं के लिए समस्या खड़ी हो गई। समृद्ध लोग अपनी गाडी में लाशें रखे कब्रिस्तान के बाहर इंतज़ार कर रहे थे। जिनके पास पैसा नहीं हैं वे मृतकों को घर पर ही रखे हुए हैं। लोगों ने मृतकों को कपड़े, प्लास्टिक में लपेट कर या लकड़ी के ताबूत घर या घर के बाहर पटरी पर रख दिया है। लोग सरकार से मांग कर रहे हैं की सरकारी कर्मचारी उन मृतकों को ले जाकर दफनाएं।
बहुत सी लाशें सड़कों पर लावारिस पड़ी पाई गई। फोटो और वीडियो इतने भयावह हैं कि कोई भी व्यक्ति इन्हे देखकर विचलित हो सकता है, इसी वजह से हम आपको वीडियो नहीं दिखा रहे हैं।
कब्रिस्तान अधिकारिओं का कहना है की हम मृतकों को सड़कों से तबतक नहीं उठा सकते जबतक हमे डॉक्टर द्वारा उस मृतक की मौत का प्रमाण पत्र न मिल जाए।
मेडिकल स्टाफ और टेस्ट किट की कमी वजह से हालात बगते हए बताये जाते हैं।