होम फिल्मी खबरें चंदू चायवाला है मैकेनिकल इंजीनियरिं, पत्नी किसी हिरोइन से कम नही ।

चंदू चायवाला है मैकेनिकल इंजीनियरिं, पत्नी किसी हिरोइन से कम नही ।

द कपील शर्मा शो हास्य जगत का एक ऐसा शो जिसे हर उम्र के लोग पसंद करते है। वही बात अगर शो में काम करने वाले किरेदार की करे तो इसमें सभी कलाकार अपनी एक्टिंग से सबको हंसाने में माहिर है। उन्ही में से एक कलाकार चंदू चायवाला ऊर्फ चंदन प्रभाकर के नाम से भी जाना जाता है। उनकी बारे में आज हम आपको कुछ इंटरेस्टिंग बात बताएंगे।

चंदन प्रभाकर ऊर्फ चंदू चायवाला एक एक्टर से पहले मैकेनिकल इंजीनियरिं थे, उन्होंने पंजाब के कॉलेज से अपनी डिग्री ली थी, उसके बाद एक्टिंग का शौक चढ़ा तो उन्होंने ग्रेट लाफ्टर चैलेंज शो में हिस्सा लिया।
इसके बाद उन्होंने कपिल शर्मा के शो चंदू चायवाला के किरदार को निभाया, जिसे लोगो ने खूब प्यार दिया ।
वही आपको पता होना चाहिए को कपिल और चंदन बचपन के दोस्त है। वही चंदन प्रभाकर की पत्नी नंदनी खन्ना किसी हिरोइन से कम नही है। दोनो को एक बेटी है जो बेहद खूबसूरत है।

Advertisement
पिछला लेखशिल्पा शेट्टी के पत्ति और पोर्नोग्राफी के आरोपी राज कुंद्रा भी सलमान खान के शो में कंटेस्टेंट – करेंगे खुलासे
अगला लेखवर्षा से बाधित मैच में टीम इंडिया की शानदार जीत, सीरीज 1-1 से बराबरी पर, रोहित की धुआंधार पारी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें