होम मुख्य खबर मनीष सिसोदिया के घर और 21 अन्य ठिकानों पर सीबीआई का छापा

मनीष सिसोदिया के घर और 21 अन्य ठिकानों पर सीबीआई का छापा

ब्रेकिंग न्यूज़: आज सुबह लगभग 8.50 पर मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर जानकारी दी की उनके घर सीबीआई आई (सीबीआई का छापा) है उनका स्वागत है। उन्होंने कहा की हम कट्टर ईमानदार हैं। लाखों का भविष्य बना रहे हैं। उन्होंने ने लिखा “बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश मे जो अच्छा काम करता है उसे इसी तरह परेशान किया जाता है। इसलिए हमारा देश अभी तक नम्बर-1 नहीं बन पाया।

सिसोदिया ने जांच मे सहयोग करने का आश्वासन देते हुए कहा “हम सीबीआई का स्वागत करते हैं. जाँच में पूरा सहयोग देंगे ताकि सच जल्द सामने आ सके. अभी तक मुझ पर कई केस किए लेकिन कुछ नहीं निकला. इसमें भी कुछ नहीं निकलेगा. देश में अच्छी शिक्षा के लिए मेरा काम रोका नहीं जा सकता.”

सिसोदिया ने केंद्र द्वारा उन्हें परेशान करने का आरोप लगाते हुए कहा “ये लोग दिल्ली की शिक्षा और स्वास्थ्य के शानदार काम से परेशान हैं. इसीलिए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और शिक्षा मंत्री को पकड़ा है ताकि शिक्षा स्वास्थ्य के अच्छे काम रोके जा सकें. हम दोनों के ऊपर झूँठे आरोप हैं. कोर्ट में सच सामने आ जाएगा.”

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अरविंद केजरीवाल सरकार की आबकारी नीति, 2021-22 की सीबीआई जांच की सिफारिश के एक महीने बाद छापेमारी की है।

न्यूयॉर्क टाइम्स में खबर छपते ही रेड – डरते हैं मोदी

आम आदमी पार्टी दिल्ली के प्रवक्ता किशोर झा ने ने कहा कि पहले भी कई रेड हुईं, कई केस हुए। कुछ नहीं मिला। अब भी कुछ नहीं मिलेगा। जिस दिन NYT में ख़बर छपी, उसी दिन रेड। मोदी दिल्ली के कामों से डरते हैं।

मोदी जी के लड़ाई भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ नहीं केजरीवाल जी की लोकप्रियता और विपक्ष के ख़िलाफ़ है।

उन्होंने कहा अगर दम है तो महाराष्ट्र कैबिनेट के जो दागी मंत्री है जिनके खिलाफ देवेंद्र फडणवीस लगातार बोलते रहे है उन पर रेड कर के दिखाए मोदी सरकार । दिल्ली का शिक्षा और स्वास्थ्य पूरी दुनिया में चर्चित। ये इसे रोकना चाहते हैं। इसीलिए दिल्ली के स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्री के यहाँ रेड डाली गई पर उसे रुकने नहीं देंगे।

भाजपा के अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा “दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति मनमानी थी, जिससे सरकारी खजाने को भारी नुकसान हुआ। यदि नीति ठीक थी, तो जांच के आदेश के तुरंत बाद इसे क्यों उलट दिया गया? अरविंद केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन को भी ईमानदारी का सर्टिफिकेट दिया था। वह अभी भी जेल में है। सिसोदिया भी जाएंगे।”

दिल्ली भाजपा प्रवक्ता हरीश खुराना ने मनीष सिसोदिया पर अपने शराब माफिया दोस्तों पर 144 करोड़ रुपए का फायदा देने का आरोप लगाया।

केजरीवाल पहले ही भविष्यवाणी कर चुके हैं

केजरीवाल पहले ही भविष्यवाणी कर चुके हैं

मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पहले से ही ऐसी आशंका जाता रहे थे, उनहोबे पहले ही कहा था कि मनीष सिसोदिया को फ़साने की योजना बन रही है और उन्हें गिरफतरि करने की त्यारी की जा रही है। केजरीवाल की यह भविष्यवाणी तो सच साबित हुई अब देखने वाली बात यह है कि क्या सीसोदिअ को गिरफ्तार भी किया जायेगा? वैसे आपको बता दें कि केजरीवाल की सतेंदर जैन को गिरफ्तार करने की भविष्यवाणी भी सच साबित हो चुकी है।

क्या दिल्ली नगर निगम चुनाव से जुड़ा है यह मामला

कुछ लोग इस छापे को दिल्ली नगर निगम चुनावों से भी जोड़ रहे कर देख रहे हैं। माना जा रहा है कि यदि दिल्ली नगर निगम चुनाव समय पर हो जाते तो भाजपा को भरी नुक्सान होता इसलिए दिल्ली नगर चुनाव ताल दिए गए। भाजपा नगर निगम चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार को कटघरे में खड़ा कर एक बड़े मुद्दे के साथ चुनावों में जाना चाहती है जिसके तहत मनीष सिसोदिया प्रकरण को अंजाम दिया जा रहा है। जबकि भाजपा नेताओं का कहना है के केजरीवाल सरकार जितना ईमानदार दिखती है उतनी है नहीं।

Advertisement
पिछला लेखयूपी मुख्यमंत्री योगी को बम से उड़ाने की धमकी
अगला लेखसीसोदिआ को भाजपा का निमंत्रण – सीसोदिआ का ट्वीट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें