होम बड़ी खबरें भाजपा सांसद रवि किशन का सवा तीन करोड़ रुपया मुंबई के व्यापारी...

भाजपा सांसद रवि किशन का सवा तीन करोड़ रुपया मुंबई के व्यापारी ने हड़पा, जांच शुरू

बीजेपी सांसद और फिल्म अभिनेता रवि किशन का सवा तीन करोड़ रूपया मुंबई के एक व्यापारी ने हड़प लिया है। सांसद ने आरोप लगाया है की दस साल पहले उन्होंने व्यापारी को रूपए उधर दिए थे जो की वो लौटा नहीं रहा था। दबाव बनाने पर व्यापारी ने सांसद  को चेक दे दिया जो की बाउंस हो गया। शहर की कैंट थाना पुलिस ने बीजेपी सांसद की शिकयत पर मुंबई के व्यापारी जैन जितेंद्र रमेश के खिलाफ रुपये हड़पने का केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस अधिकारीयों को दिए अपने प्रार्थना पत्र में सांसद ने लिखा है की साल 2012 में उन्होंने ईस्ट मुंबई के कमला पाली बिल्डिंग निवासी जैन जितेंद्र रमेश को 3.25 करोड़ रुपये उधर दिए थे। जब उन्होंने व्यापारी से अपने रूपए वापस मांगे तो वह आनाकानी करने लगा। काफी दबाव बनाने पर उसने सांसद को 34-34 लाख रुपए के 12 चेक दे दिए। ये सभी चेक  मुंबई के विले पार्ले, पीएम रोड स्थित टीजेएचडी सहकारी बैंक लिमिटेड के थे। सांसद ने सात दिसंबर 2021 को 34 लाख रुपये का चेक एसबीआई की बैंक रोड स्थित शाखा में जमा कराया, लेकिन उनके बैंक खाते में पैसे नहीं आए। उन्होंने इस सम्बन्ध में बैंक अधिकारीयों से सम्पर्क किया तब 16 फरवरी 2022 को बैंक के अधिकारियों ने पत्र लिखकर बताया कि जिस बैंक खाते का चेक दिया गया, उसमें रुपये ही नहीं हैं। लिहाजा, चेक बाउंस हो गया।जब उन्होने इस विषय में व्यापारी  जैन जितेंद्र रमेश से बात करी तो उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाया। उन्होंने अपने प्राथना पत्र में लिखा की चेक  बाउंस होने के बाद से ही वो व्यापारी से अपने रूपए वापस मांग रहे हैं लेकिन व्यापारी तैयार नहीं है। जिसके चलते वो मानसिक रूप से बहुत परेशान है। उन्होंने व्यापारी पर मानसिक और आर्थिक शोषण का आरोप लगाया है।

प्रभारी निरीक्षक थाना कैंट शशिभूषण राय ने बताया तहरीर के आधार के आधार पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
पिछला लेखअब गुजरात कांग्रेस इस तरह करेगी मतदाताओं को आकर्षित; ‘चलो कांग्रेस के साथ मा के द्वार’ यात्रा का आज से प्रारम्भ 
अगला लेखIndia Vs South Africa 1st T20:वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के पास डेथ ओवर में गेंदबाज़ी सुधारने का अंतिम चांस

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें