इंडिया 24×7 न्यूज़ 17 जनवरी 2021, सोमवार: पिछले कुछ दिनों उत्तर प्रदेश में भाजपा से मंत्रियों और विधायकों का सिलसिला शुरू हुआ था उससे लगा कि शायद चुनाव से पहले कोई बड़ा खेला हो सकता है। उत्तर प्रदेश से यह खेल अब उत्तराखंड भी पहुँच गई है।
कल रात भाजपा ने उत्तराखंड के मंत्री हरक सिंह रावत को अलविदा कह दिया। कहा जाता है कि हरक सिंह रावत कांग्रेस के साथ संपर्क में थे और फिर से कांग्रेस में जाने की तैयारी कर रहे थे।
इस बार भाजपा चौकन्नी थी और पार्टी की किरकिरी ना हो इसलिए हरक सिंह रावत पार्टी छोड़ते उससे पहले ही उन्हें 6 साल की लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। हाल ही में हरक सिंह रावत ने कैबिनेट से इस्तीफा दिया था लेकिंग उनका इस्तीफा राजयपाल ने अभी स्वीकार नहीं किया था। पार्टी ने उन्हें मनाने की बहुत कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हुई।
हरक सिंह रावत 2016 में कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा इ आए थे, माना जा रहा है कि हरक सिंह रावत दो विधायकों के साथ सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। हरक सिंह रावत के कांग्रेस में शामिल होने से उत्तराखंड कांग्रेस में और हरीश रावत के लिए समीकरण बदल सकते हैं। आपको बता दें कि गत दिनों हरीश रावत अपनी पार्टी कांग्रेस से नाराज़ चल रहे थे और उनके पार्टी छोड़ने कि अटकलें भी लगाई जा रही थी।
- ‘बरसातऐंडभारत’ नामसे deRivaz & Ives करेगानामी-गिरामीफ़िल्मोंकीकलाकृतियोंकीनीलामी
- शाह के मार्गदर्शन में पिछले एक साल में 10 लाख किलोग्राम मादक पदार्थों को किया गया नष्ट
- आईजीआई कॉलेज की संचालन समिति का अभिनंदन
- 4th Aryans Cup संपन्न – भारत में होने वाली बड़ी Taekwondo Championship में हुई शामिल
- सतीश उपाध्याय ने किया World Kettlebell Championship का उद्घाटन – पहले दिन भारत का दबदबा