आने वाले निकाय चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी अवध क्षेत्र की नगर पालिका परिषदों में अपने प्रभारी और संयोजक नियुक्त कर दिए हैं। बहराइच नगर पालिका परिषद के लिए राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरु को प्रभारी, नीरज सिंह को सह प्रभारी और रणविजय सिंह को संयोजक और नानपारा नगर पालिका परिषद के लिए पूर्व विधायक शैलेंद्र सिंह शैलू को प्रभारी और राघवेंद्र प्रताप सिंह को संयोजक नियुक्त किया गया है।
वहीँ बाराबंकी की नवाबगंज नगर पालिका परिषद के लिए कैबिनेट मंत्री राकेश सचान को प्रभारी, प्रदेश मंत्री अर्चना मिश्रा को सह प्रभारी और प्रमोद तिवारी को संयोजक बनाया गया है।
जहाँ अयोध्या के रुदौली में प्रदेश उपाध्यक्ष रुद्रसेन चौधरी प्रभारी, दिलीप यादव सह प्रभारी और दुर्गेश श्रीवास्तव को संयोजक बनाया गया है। वहीँ अंबेडकरनगर के अकबरपुर में राज्यमंत्री सतीश शर्मा प्रभारी, ओमप्रकाश सिंह सह प्रभारी और बाल्मीकि उपाध्याय संयोजक बनाए गए हैं और टांडा में शक्ति सिंह प्रभारी, राजेंद्र कुमार अग्रवाल संयोजक, जलालपुर में अवधेश पांडेय प्रभारी और सुरेंद्र सोनी संयोजक बनाए गए हैं।
इसके आलावा बलरामपुर में प्रदेश मंत्री त्रयंबक तिवारी को प्रभारी और रामकरन मिश्रा को संयोजक और उतरौला पालिका परिषद में डॉ. रजन शर्मा को प्रभारी और चंद्रप्रकाश सिंह को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। रायबरेली में जहाँ राज्यमंत्री सुरेश राही प्रभारी, अमित गुप्ता सह प्रभारी और संतोष गुप्ता संयोजक, वहीँ श्रावस्ती की भिनगा में राहुल राज रस्तोगी प्रभारी और घनश्याम रस्तोगी संयोजक बनाए गए हैं।
गोंडा में एमएलसी अवनीश पटेल को प्रभारी, राजाबाबू गुप्ता संयोजक, नवाबगंज में चंद्रभान सिंह संचित प्रभारी, धर्मेंद्र पांडेय संयोजक, करनैलगंज में राकेश प्रताप सिंह प्रभारी और आशीष गिरि संयोजक बनाए गए हैं। सीतापुर में पूर्व मंत्री रमापति शास्त्री प्रभारी, जितेंद्र मेहरोत्रा संयोजक, मिश्रिख में राजीव रंजन मिश्रा प्रभारी, अंकित शुक्ला संयोजक, बिसवां में रामनिवास यादव प्रभारी, रितुराज सिंह संयोजक, महमूदाबाद में एमएलसी पवन सिंह चौहान प्रभारी, मोहन बारी संयोजक, लहरपुर में संतोष सिंह प्रभारी, मनमोहन गुप्ता संयोजक और खैराबाद में शिवभूषण सिंह प्रभारी और रामजी गुप्ता संयोजक नियुक्त किए गए हैं।
- ‘बरसातऐंडभारत’ नामसे deRivaz & Ives करेगानामी-गिरामीफ़िल्मोंकीकलाकृतियोंकीनीलामी
- शाह के मार्गदर्शन में पिछले एक साल में 10 लाख किलोग्राम मादक पदार्थों को किया गया नष्ट
- आईजीआई कॉलेज की संचालन समिति का अभिनंदन
- 4th Aryans Cup संपन्न – भारत में होने वाली बड़ी Taekwondo Championship में हुई शामिल
- सतीश उपाध्याय ने किया World Kettlebell Championship का उद्घाटन – पहले दिन भारत का दबदबा
- सुप्रीम कोर्ट ने एकता कपूर को लगाई फटकार, कहा- आप युवा पीढ़ी के दिमाग को दूषित कर रही हैं