भारत सरकार ने कल शाम को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन किया था। जहां कई फिल्मी हस्तियों को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कारों से नवाजा गया। जिसमें दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख का नाम भी शामिल है। अभिनेत्री को भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े पुरस्कार दादा साहब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया था। जन्मदिन से एक दिन पहले यह अवॉर्ड पाकर एक्ट्रेस बेहद खुश हैं।
80वां जन्मदिन काफी खास
68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का आयोजन दिल्ली के ज्ञान भवन में किया गया। जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। 2 अक्टूबर को जन्मीं आशा पारेख इस साल अपना 80वां जन्मदिन मनाएंगी। आशा पारेख ने जन्मदिन से पहले राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर खुशी जाहिर की और कहा कि उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी हुई हैं।

इस प्रकार जीता राष्ट्रीय पुरस्कार
अवॉर्ड पाने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए आशा पारेख ने कहा कि यह अवॉर्ड बहुत अच्छे समय पर आया है। ऐसा लगता है कि मेरी सारी इच्छाएं पूरी हो गई हैं। पहले तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ। मुझे ये अवॉर्ड मिल रहा है, लेकिन अब मुझे सच में ऐसा लग रहा है कि मैंने वह पुरस्कार अर्जित कर लिया है।”
बता दें कि साल 2020 में पांच सदस्यों की कमेटी ने आशा पारेख को दादा साहब फाल्के अवॉर्ड देने का फैसला किया था। इसमें आशा भोसले, हेमा मालिनी, पूनम ढिल्लों, उदित नारायण और टीएस नागभरन शामिल थे। लेकिन बीते दिनों केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ऐलान करते हुए कहा कि इस साल दादा साहब फाल्के पुरस्कार दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख को दिया जाएगा।
- ‘बरसातऐंडभारत’ नामसे deRivaz & Ives करेगानामी-गिरामीफ़िल्मोंकीकलाकृतियोंकीनीलामी
- शाह के मार्गदर्शन में पिछले एक साल में 10 लाख किलोग्राम मादक पदार्थों को किया गया नष्ट
- आईजीआई कॉलेज की संचालन समिति का अभिनंदन
- 4th Aryans Cup संपन्न – भारत में होने वाली बड़ी Taekwondo Championship में हुई शामिल
- सतीश उपाध्याय ने किया World Kettlebell Championship का उद्घाटन – पहले दिन भारत का दबदबा
- सुप्रीम कोर्ट ने एकता कपूर को लगाई फटकार, कहा- आप युवा पीढ़ी के दिमाग को दूषित कर रही हैं