इंडिया 24×7 न्यूज़: कांग्रेस नेत्री अलका लाम्बा हमेशा विरोधियों के खिलाफ मुखर होकर बोलती रही हैं जिसकी वजह से वह कभी कभी विवादों में भी घिर जाती हैं।
इस बार उनके निशाने पर हैं प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह। अलका लाम्बा ने बिना दोनों का नाम लिए कहा कि कांग्रेस से एक बहुत बड़ी गलती हुई, जिसका खामियाज़ा आज पूरा देश भुगत रहा है.. #2002 में ही अगर दोनों को पूरी तरह नाप दिया होता तो आज यह सत्ता में कुछ यूँ फ़न फ़ैलाकर ना बैठे होते।
आपकी जानकारी के लिए बता दें की वे 2002 गुजरात दंगों की तरफ इशारा कर रही थी।
उनके इस ट्वीट के जवाब में लोग उनके खिलाफ और पक्ष में दनादन ट्वीट करने लगे एक ने कहा कि गलती तो गोडसे से हुई है अगर गांधी के साथ नेहरू को भी टपका दिया होता तो आज देश अमेरिका का भी बाप होता…! एक अन्य शख्स ने कहा “जैसे संजय गांधी को नाप दिया, राजीव गांधी, राजेश पायलट,माधवराव सिंधिया को नाप दिया, दामाद का पुरा परीवार नाप दिया? नाप देने मे माहिर हो। यह दोनो क्रुष्ण बलराम के अवतार है, राक्षसो का अंत करने के लिये हि अवतार लिये है।”
वहीं एक शख्स ने कहा कि कोशिश तो बहुत की थी लेकिन कामयाब नहीं हुए। अमित मालवीय ने कहा “तो कांग्रेस ने कोशिश की थी? और सफल नहीं हुए? भारत को यह बताने के किये धन्यवाद…”
अलका लाम्बा ने ट्वीट में जवाब दिया की “कांग्रेस की कोशिशें कभी नाकाम नहीं होती:), 1971 में पाकिस्तान की 90,000 सेना को घुटनों के बल लाकर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी ने विश्व को दिखा दिया था, दुःख तो इस बात का है कि कोशिश हुई ही नहीं, कामयाब तो जरूर होते और आज देश को यह दिन ना देखने पड़ रहे होते.. कड़वी सच्चाई.”
मौका मिला तो अकाली दल प्रवक्ता मनजिंदर सिंह सिरसा भी कूद पड़े। उन्होंने अलका लाम्बा के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस घटिया मानसिकता का शिकार है। 1984 में हजारों सिखों को नापने के बाद भी इनकी नापने की तमन्ना पूरी नहीं हुई।

एक अन्य ट्वीट में आरएसएस को गैर राजनीतिक संगठन बताये जाने पर अलका लाम्बा भड़क पड़ीं उन्होंने पड़ी और कहा की भाजपा के सारे नेता संघ की नाजायज़ पैदाइश हैं।
