India 24×7 News: भारतियों को यूक्रेन से लेने गया एयर इंडिया जहाज़ AI-1947 बीच रास्ते वापिस लौट आया। आज सुबह एयर इंडिया का जहाज़ यूक्रेन फसे भारतीय नागरिकों और छात्रों को लेने के लिए यूक्रेन की राजधानी कीव के लिए निकला लेकिन युद्ध शुरू होने के चलते उसे बीच रास्ते ही वापिस लौटने के लिए कह दिया गया।
अपने मोबाइल पर हमारी एप्प डाउनलोड करें
यूक्रेन में लगभग 15000 भारतीय / छात्र रहते हैं जिन्हे यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी गयी थी।
यूक्रेन से वापिस लौटे छात्रों का कहना है की जो यूक्रेन – दिल्ली का किराया सामान्य रूप से 25000 हुए था उसके लिए 65000 देने पड़े थे, कुछ छात्रों ने आरोप लगाया 25000 की जगह 1 लाख रुपया किराया लिया जा रहा है। उन्होंने कहा की यूक्रेन में फसे अधिकतर छात्र माध्यम वर्ग के हैं को की इतना किराया दे पाने में असमर्थ थी इस वजह से वह आज यूक्रेन में ही फसे हुए हैं।
युद्ध के चलते यूक्रेन में मार्शल ला लगा दिए गया है जिसकी वजह से उनकी सीमा में किसी भी जहाज़ का आना जाना प्रतिबंधित क्र दिया गया है। भारत सरकार ने सभी छात्रों एवं नागरिकों से कहा है की वह जहा हैं वही बने रहें।
भारतीओं के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं
- 1800 118 797
- 0091 11 230 88124
- 0091 11 230 17905
यूक्रेन में रह रहे भारतीय छात्र निराश और डरे हुए हैं, भारतीय दूतावास और भारत सरकार के रुख पर निराशा जताते हुए उन्होंने मांग की कि उनसे 60-70000 रुपए किराया ना वसूल भारत सरकार उन्हें वहा से निकालें। उन्होंने कहा कि भारतीय दूतावास किसी तरह की कोई सहायता नहीं कर रहा है बस उन्हें शांत रहने के लिए कह रहा है, किसी को भी हमारी जान की परवाह नहीं है।
कुछ छात्रों ने बताया की दूतावास ने उन्हें संपर्क कर फॉर्म भरने के लिए कहा है। इससे लगता है की भारत सरकार इन सभी को किसी अन्य रास्ते से निकालने के उपाय पर सोचविचार कर रहा है।
- ‘बरसातऐंडभारत’ नामसे deRivaz & Ives करेगानामी-गिरामीफ़िल्मोंकीकलाकृतियोंकीनीलामीबरसात की रात, शहीद, हक़ीक़त, मुगल-ए-आज़म से जुड़ी दुर्लभ कलाकृतियों को नीलामी के लिए deRivaz & Ives ने की पहल स्वतंत्रता … Read more
- शाह के मार्गदर्शन में पिछले एक साल में 10 लाख किलोग्राम मादक पदार्थों को किया गया नष्टकेंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सोमवार को ‘ड्रग्स तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा’ पर क्षेत्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता की। … Read more
- आईजीआई कॉलेज की संचालन समिति का अभिनंदननई दिल्ली। इंदिरा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेज (आईजीआईपीईएस एस) ने कॉलेज की वर्तमान संचालन समिति के सदस्यों … Read more
- 4th Aryans Cup संपन्न – भारत में होने वाली बड़ी Taekwondo Championship में हुई शामिल4th Aryans Cup – दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में 12 से 14 नवंबर 2022 को कराया गया 4th आर्यन्स कप ताइक्वांडो … Read more
- सतीश उपाध्याय ने किया World Kettlebell Championship का उद्घाटन – पहले दिन भारत का दबदबादिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आज IUKL वर्ल्ड केटलबेल चैंपियनशिप (World Kettlebell Championship) का शुभारम्भ NDMC के Vice Chairman सतीश उपाध्याय … Read more
- सुप्रीम कोर्ट ने एकता कपूर को लगाई फटकार, कहा- आप युवा पीढ़ी के दिमाग को दूषित कर रही हैंवेबसीरीज XXX में आपत्तिजनक कंटेंट के लिए सुप्रीम कोर्ट ने प्रोड्यूसर एकता कपूर को फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा है … Read more
- अगर सोशल मीडिया पर जड़ा टाइम दे रहे तो ! सावधानखराब स्वास्थ्य – विशेष रूप से उच्च मनोवैज्ञानिक संकट और कम जीवन संतुष्टि के कारण एक साल बाद सोशल मीडिया के … Read more