होम देश यूक्रेन से भारतीओं को लेने गया एयर इंडिया बीच रास्ते वापिस लौटा

यूक्रेन से भारतीओं को लेने गया एयर इंडिया बीच रास्ते वापिस लौटा

India 24×7 News: भारतियों को यूक्रेन से लेने गया एयर इंडिया जहाज़ AI-1947 बीच रास्ते वापिस लौट आया। आज सुबह एयर इंडिया का जहाज़ यूक्रेन फसे भारतीय नागरिकों और छात्रों को लेने के लिए यूक्रेन की राजधानी कीव के लिए निकला लेकिन युद्ध शुरू होने के चलते उसे बीच रास्ते ही वापिस लौटने के लिए कह दिया गया।

अपने मोबाइल पर हमारी एप्प डाउनलोड करें

यूक्रेन में लगभग 15000 भारतीय / छात्र रहते हैं जिन्हे यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी गयी थी।

यूक्रेन से वापिस लौटे छात्रों का कहना है की जो यूक्रेन – दिल्ली का किराया सामान्य रूप से 25000 हुए था उसके लिए 65000 देने पड़े थे, कुछ छात्रों ने आरोप लगाया 25000 की जगह 1 लाख रुपया किराया लिया जा रहा है। उन्होंने कहा की यूक्रेन में फसे अधिकतर छात्र माध्यम वर्ग के हैं को की इतना किराया दे पाने में असमर्थ थी इस वजह से वह आज यूक्रेन में ही फसे हुए हैं।

युद्ध के चलते यूक्रेन में मार्शल ला लगा दिए गया है जिसकी वजह से उनकी सीमा में किसी भी जहाज़ का आना जाना प्रतिबंधित क्र दिया गया है। भारत सरकार ने सभी छात्रों एवं नागरिकों से कहा है की वह जहा हैं वही बने रहें।

भारतीओं के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं

  • 1800 118 797
  • 0091 11 230 88124
  • 0091 11 230 17905

यूक्रेन में रह रहे भारतीय छात्र निराश और डरे हुए हैं, भारतीय दूतावास और भारत सरकार के रुख पर निराशा जताते हुए उन्होंने मांग की कि उनसे 60-70000 रुपए किराया ना वसूल भारत सरकार उन्हें वहा से निकालें। उन्होंने कहा कि भारतीय दूतावास किसी तरह की कोई सहायता नहीं कर रहा है बस उन्हें शांत रहने के लिए कह रहा है, किसी को भी हमारी जान की परवाह नहीं है।

कुछ छात्रों ने बताया की दूतावास ने उन्हें संपर्क कर फॉर्म भरने के लिए कहा है। इससे लगता है की भारत सरकार इन सभी को किसी अन्य रास्ते से निकालने के उपाय पर सोचविचार कर रहा है।

Advertisement
पिछला लेखरूस का यूक्रेन के इलाकों पर हमला
अगला लेखयूरोपीय संघ के नेता ने “बर्बर हमले” के जवाब में रूस के खिलाफ “अब तक के सबसे कठोर प्रतिबंध” का वादा किया

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें