पिछले 24 घण्टों में कोरोना वायरस के दिल्ली में 93 नए मामले सामने आये हैं। दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मामलों की संख्या बढ़कर 669 हो गई है जबकि मरने वालों की कुल संख्या 9 ही है। 669 में अधिकतर यानी की 426 लोग निजामुद्दीन मरकज़ से संबंधित हैं।
पिछले 24 घंटों में जो 93 नए मामले सामने आये हैं से सभी निजामुद्दीन मरकज़ से संबंधित हैं।
दिल्ली सरकार ने दिल्ली में हॉटस्पॉट चिन्हित कर 21 इलाके सील कर दिए हैं, इलाकों में ज़रूरी सामन घर तक पहुंचाया जायेगा। सभी दिल्लीवासिओं को मास्क पहनना भी अनिवार्य कर दिया गया है।
दिल्ली में ये इलाके सील हुए
1- मालवीय नगर, गांधी पार्क के पास की सभी प्रभावित गली
2- संगम विहार एल-1, गली नंबर-6
3- द्वारका, सेक्टर-11, शाहजहांबाद सोसोइटी, प्लॉट नंबर-1
4- दिनपुर गांव
5- मरकज मस्जिद और निजामुददीन बस्ती
6- निजामुद्दीन वेस्ट के (जी और डी ब्लॉक) इलाके
7- जहांगीरपुरी का बी ब्लॉक
8- कल्याणपुरी में गली नंबर-14 में मकान नंबर 141 से 180 तक
9- वसुंधरा एन्क्लेव कामंसारा अपार्टमेंट, दिल्ली
10- खिचड़ीपुर की 3 गलियां, जिनमें मकान नंबर 5/387 भी शामिल
11- पांडव नगर की गली नंबर-9,
12- मयूर विहार में फेज-1 एक्सटेंशन का वर्धमान अपार्टमेंट
13- पटपड़गंज आईपी एक्सटेंशन के मयुरध्वज अपार्टमेंट
14- किशनकुंज एक्सटेंशन गली नंबर4 में मकान नंबर जे-3/115(नगर डेयरी) से मकान नंबर जे-3/108 (अनवर वाली मस्जित चौक तक)
15- किशन कुंज एक्सटेंशन में गली नंबर 4 के मकान नंबर जे- 3/101 से मकान नंबर जे-3/107 तक
16- वेस्ट विनोद नगर का गली नंबर 5, ए ब्लॉक (मकान नंबर ए-176 से ए-189 तक)
17- दिलशाद गार्डन के जे, के, एल और एच पॉकेट्स
18- ओल्ड सीमापुरी के जी, एच और जे ब्लॉक्
19- दिलशाह कॉलोनी के एफ-70 से 90 तक
20- झिलमिल कॉलोनी का प्रताप खंड
21- बंगाली मार्केट
सभी खर्चों पर लगी रोक
मौजूदा हालातों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने अपने खर्चों में भारी कटौती करने की घोषणा की है। कोरोना वायरस से और कर्मचारिओं की तनख्वाह के सिवाय कोई भी खर्चा नहीं किया जाए। केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया की सभी विभागों को सभी खर्चे करने से रोक दिया गया है। कोरोना वायरस को छोड़कर के लिए वित्तीय विभाग की अनुमति लेनी होगी।