पीने वालों को पीने का बहाना चाहिए। जी हाँ दशकों पुराना ये गान आज भी सही साबित हो रहा है पीने वालों को पीने का बहाना चाहिए। कोरोना वायरस ने जहां पूरी दुनिया में कहर बरपा रखा है वहीं विदेश में एक पड़ोसी ने दूसरे पड़ोसी को खिलौना कार से शराब की बोत्तल भेजी है।
वीडियो में अप्प देख रहें होंगे की सड़कें खाली हैं दुक्का गाड़ियां सड़कों पर आ जा रही हैं और वो भी बहुत तेज़ी के साथ की सामने आगर कोई आ भी गया तो उसके परख्च्चे उड़ जायेंगे।
अधिकतर देशों में कोरोना वायरस की वजह से सड़कों पर आवाजाही की मनाही है। लोगो को वायरस होने का डर तो सत्ता ही रहा है और पकड़े जाने पर भारी जुर्माना या जेल की सजा भी सकती है। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए एक पड़ोसी ने सड़क पार दूसरे पडोसी की सहसहायता के लिए नायब तरीका ढूंढ निकला।
बैटरी से चलने वाली कार के पीछे एक स्टैंड लगा कर उसमे व्हिस्की को बोतल डाले और रिमोट कण्ट्रोल से चलाते हुए उसे सड़क के दूसरी ओर रह रहे अपने पडोसी को भेजी। शायद इसीलिए किसी ने कहा है कि कुछ अनहोनी होने पर सबसे पहले पड़ोसी ही पड़ोसी के काम आता है। अगर आपकी अपने पड़ोसी से नहीं बनती तो आज ही अपने रिश्ते सुधार लें। क्या पता कब कौन कब किसके काम आ जाये।